शंका
मंदिर की दीवार से १५ फीट दूर मकान बना हुआ है, तो क्या उसमें दोष है?
समाधान
यदि शास्त्रों के हिसाब से पूछो तो जिनमंदिर के सामने और जिन मन्दिर के पीछे मकान नहीं होना चाहिए।
अब आप पूछोगे कि ‘मकान पहले बन गया और मन्दिर बाद में बना तो हम क्या करें?’ यदि मन्दिर शिखरबद्ध है और १५ फीट दूर है और बीच में कुछ और है, सभी के लिए बात कर रहा हूँ, तब ये देखो कि यदि मन्दिर के शिखर की छाया सूर्योदय से एक पहर के बाद और सूर्यास्त से एक पहर पहले तक मकान पर पड़ती है, तो वह दोषप्रद है। यानी आज के हिसाब से ९ बजे से ३ बजे तक शिखर की छाया, या ध्वजा की छाया जितने क्षेत्र में पड़ती है, तो वह स्थान निवास के योग्य नहीं होता है। यदि आप वहाँ रहते हैं तो भगवान से प्रार्थना करो कि दूसरा घर बन जाये और उस घर को भगवान के चरणों में समर्पित करने की सामर्थ्य आ जाये और बेड़ा पार हो जाये।
Leave a Reply