जो प्रेग्नेंट (गर्भवती) बहनें होती हैं वह कौन से महीने तक आहार दे सकती हैं और 9 महीने तक ऐसी कौन सी क्रिया करें जिससे बच्चे के अच्छे संस्कार बनें?
सुशीला पाटनी, किशनगढ़
पाँच महीने तक गर्भवती महिला आहार दे सकती है और जितने महीने तक उसके गर्भ का काल है उतने दिनों तक उसको बहुत शुभ परिणाम रखने चाहिए। आर्यिका विज्ञानमती की एक कृति है “संस्कार मंजूषा” उसको पढ़ना चाहिए। बहुत अच्छी कृति है। इन दिनों महापुरुषों की आत्मकृति को पढ़ना चाहिए और अधिकतम समय आमोद-प्रमोद, महापुरुषों की कथा और ललित कलाओं में बिताना चाहिए। चित्त को तनाव से मुक्त रखना चाहिए, अपने मन में ऐसा चिंतन रखना चाहिए जिससे आपके पेट में पलने वाले बच्चे में गुण तथा कला विकसित हो। जिन्हें आप अपने भावी सन्तान के रूप में विकसित करना चाहते हैं उन सबका प्रशिक्षण और प्रक्षेपण वहीं से देते रहना चाहिए। यदि ऐसी व्यवस्था हो तो आप बहुत ही उत्तम सन्तान को जन्म देने का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे।
Leave a Reply