शंका
गन्धोदक कब तक रखें और कैसे विसर्जित करें?
समाधान
देखिए, गंधोदक बहुत लंबे समय तक नहीं रखना चाहिए। गर्म पानी से गंधोदक करते हैं। ५ घंटे, ७ घंटे तक आप गंधोदक को मन्दिर में रखिए। तब तक सभी के दर्शन-वंदन हो जाते हैं और उसके उपरांत उपरान्त उस गंधोदक को जीव रहित, जंतु रहित स्थान पर विसर्जित करें जिससे वह वहीं अवशोषित भी हो जाए और किसी के पैर आदि भी ना पड़े।
Leave a Reply