मुनि आहार के लिए कितनी बार चक्कर लगाते हैं?

150 150 admin
शंका

मुनि आहार के लिए कितनी बार चक्कर लगाते हैं?

समाधान

एक बार मैं एक जगह आहार के लिए निकला। एक बार गया और वापस आ गया, जाना और आना हुआ। बड़ा शहर था। करीब दो-ढाई किलोमीटर का मेरा आने-जाने में राउंड हो गया और विधि मुझे नहीं मिली। करीब पचास चौके थे और मुझे विधि नहीं मिली तो मैं मन्दिर आ गया। लोगों ने कहा महाराज आपने तीन चक्कर नहीं लगाए और एक ही बार गए और आ गए। हमने कहा-“एक ही चक्कर में तो मुझे चक्कर आ गया और तीन लगाते तो क्या होता?” यह बार-बार चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है और चक्कर लगाने से तो तमाशा बन जाता है।

Share

Leave a Reply