शंका
परिक्रमा पैदल की जाती है, पर बस से परिक्रमा करने से पुण्य कितना मिलता है?
समाधान
बस से परिक्रमा क्या है? जिसके ‘बस’ की नहीं है वह बस से परिक्रमा करता है। बस द्वारा परिक्रमा नहीं है परिभ्रमण है। वास्तविक परिक्रमा तो वही है जहाँ विशुद्ध भाव से पर्वतराज की परिक्रमा की जाए। जिसे लोग परिक्रमा कहते हैं वह ट्रैवल कम्पनी के व्दारा प्रवर्तित है। वो कुछ मन्दिरों का दर्शन लाभ मात्र है। परिक्रमा करनी है, तो पैदल करो और पर्वतराज की तलहटी से करो उसी में परिक्रमा का वास्तविक आनन्द, और उसी में उसका सच्चा फल है।
Leave a Reply