शंका
आज हमारे युवाओं के मन में ये प्रश्न है कि समाधि की परम्परा कितनी पुरानी है? क्या इसके बारे में आप विस्तृत रूप से बता सकते हैं?
विडियो
समाधान
समाधि की परम्परा उतनी ही पुरानी है जितनी कि जैन धर्म की परम्परा। जैन धर्म अनादि से है, तो समाधि, सल्लेखना भी अनादि से है। ये हमारे इतिहास से जुड़ा है पर यदि हम आधुनिक इतिहास की दृष्टि से विचार करें तो अभिलेखीय साक्ष्यों की दृष्टि से सम्राट खारवेल के द्वारा उड़ीसा के खण्डगिरि-उदयगिरि की हाथी गुफा में मूलाचार ग्रन्थ में समाधि का उल्लेख किया गया है। श्वेताम्बर परम्परा में निबद्ध आचारांग, भगवती सूत्र और भी अन्य प्राचीन ग्रन्थों में भी समाधि, सल्लेखना का उल्लेख मिलता है। इसलिए हम इतिहास की दृष्टि से कहें तो समाधि आज की नहीं, हजारों साल पुरानी है। पच्चीस सौ वर्ष का इतिहास तो हमारे सामने दिखता ही है। इससे पहले के इतिहास को हम पुराणों में जान सकते हैं।
Edited by: Pramanik Samooh
Leave a Reply