वर्तमान में जैन धर्म कितना प्रासंगिक है?

150 150 admin
शंका

वर्तमान में जैन धर्म कितना प्रासंगिक है?

समाधान

जैन धर्म हमेशा हर क्षेत्र, हर काल में प्रासंगिक रहा है और आज तो जैन धर्म की और भी अधिक प्रासंगिकता है। यह एक ऐसा धर्म है जो आडंबर रहित, वैज्ञानिक तर्क सहित जीवन जीने की प्रेरणा देता है, जीवन जीने की शैली प्रदान करता है जिससे हमारे जीवन में सुधार आ सकता है। 

आने वाले उतार-चढ़ाव में स्थिरता बनाये रखने की सीख जैन धर्म देता है, अपने मन को मजबूत बनाने की सीख जैन धर्म देता है, सब प्रकार की विपत्ति और विषमताओं में स्थिरता बनाये रखने की सीख जैन धर्म देता है। हिंसा, पाप, अनाचार से मुक्ति की सीख जैन धर्म देता है और अपने जीवन को व्यसन और बुराइयों से बचाने की सीख जैन धर्म देता है। 

एक परिपूर्ण मनुष्य के जीवन के लिये इन सभी की सर्वाधिक आवश्यकता है और मैं कहता हूँ इसकी पूर्ति केवल जैन धर्म के माध्यम से ही हो सकती है।

Share

Leave a Reply