आदर्श पिता कैसा हो?

150 150 admin
शंका

एक पिता को कैसा होना चाहिए? मुझे बहुत क्रोध आता है, मैंने क्रोध में अपने बच्चों पर बहुत ज़्यादा गुस्सा किया है कि बच्चों को हमसे बात करने पर डर लगता है, तो मुझे क्या करना चाहिए? जिससे उन्हें मैं प्यार दूँ और मैं अपना क्रोध कम कर सकूँ?

समाधान

एक पिता को पिता की भूमिका निभानी चाहिए, पुलिस की नही। बच्चों से गलती होने पर उन्हें सीख देनी चाहिए, सजा नहीं। 

सबसे पहले आपने पूछा है एक आदर्श पिता कैसा होना चाहिए? मैं आपसे कहना चाहता हूँ एक सही पिता वो होता है जो अपने बच्चों के लिए आदर्श उदाहरण बन सके। जिसे देख करके बच्चें कहें कि ये धरती पर इनसे अच्छा कोई इंसान ही न हो। यदि आपने ये पा लिया तो समझना आपने अपने जीवन में बहुत ही बड़ी उपलब्धि पा ली। 

दूसरी बात, बच्चों की भावनाओं का ख्याल रखें। पिता होने के नाते, अपने अधिकार चलाने के नाते बच्चों की भावनाओं को दबाना ठीक नहीं होता। 

तीसरी बात, बच्चों को आजादी युक्त अंकुश दें। उनपर अंकुश भी रखें, लेकिन आजादी भी दें। इतना नियंत्रण न रखें कि बच्चें एकदम नियंत्रित महसूस करें और इतनी छूट भी न दे कि बच्चे स्वेच्छाचारी बन जाए। 

चौथी बात जो, अपेक्षाएँ बच्चों से चाहते हैं, रखते हैं, आप उसका खुद पालन करें। 

पाँचवी बात, आप बच्चों को उनकी गलतियाँ होने पर बार-बार टोका-टाकी न करें। छोटी-मोटी गलतियों को नजर अंदाज करें। और दस गलती होने पर एक बार टोकें, एक गलती होने पर दस बार न टोकें।

बच्चों के आगे ज़्यादा जिद्दी न बनें। यदि उनकी कोई सही बात होती है, तो उसे सहज भाव से स्वीकार करें। यदि आप ऐसा करेंगे, निश्चित एक अच्छे पिता का स्वरूप आपके भीतर प्रकट होगा।

Share

Leave a Reply