हाई-प्रोफाइल लोगों से सम्बन्ध कैसे होने चाहिए?

150 150 admin
शंका

प्र.1: मेरे बहुत सारे जैन मित्र high profile (उच्च परिवारों) से belong (संबंध) करते हैं, उन्हें देखकर लगता नहीं कि वे जैन हैं भी या नहीं? मैं उनमें अपने आप को बहुत different (अलग) महसूस करती हूँ।

प्र.2: आजकल सब हाई प्रोफाइल वाले लोगों से कांटेक्ट (contact) स्थापित करने में लगे रहते हैं, क्योंकि बहुत सारे जगह पर हमें उनके jack (सिफारिश) की जरूरत होती है या जहाँ उनके बिना हमारा काम नहीं हो सकता तो हमें कहीं न कहीं चापलूसी करनी पड़ती है।

समाधान

उ1: यह एक बहुत ज्वलंत प्रश्न है। आज हमारी समाज के लिए विडम्बना है, हाई प्रोफाइल या हायर स्टेटस (higher status) के नाम पर लोगों ने अपनी मौलिकताओं को खोना शुरू कर दिया है और इसमें अपने आचार-विचार और संस्कारों की धज्जियाँ उड़ाने में ही अपनी शान मानने लगे हैं, हालाँकि वे अपने जीवन के साथ बहुत बड़ा छल और धोखा कर रहे हैं। आने वाले दिनों में उसका बड़ा दुष्परिणाम आएगा। 

इसके लिए क्या करें? ऐसे लोगों की संगति से अपने आप को बचाओ क्योंकि संगति संस्कार पर हावी हो जाती है। यदि तुम निष्ठा हीन व्यक्ति के सम्पर्क में रहोगे तो कल तुम्हारा भी मन डोलायमान हो सकता है। इसलिए अपने आपको इनसे बचाना चाहिए, उनसे सुरक्षित दूरी रखकर के चलना चाहिए और उन्हें इस बात का एहसास कराने की कोशिश करनी चाहिए, यदि उनकी मानसिकता सुनने की हो, तो। आज नहीं तो कल उन्हें जरूर वास्तविकता का एहसास होगा।

उ2: ये हमारे मन की कमजोरी है। ऐसा कांटेक्ट बनाने से कोई फायदा नहीं है जिससे हमारा अपना कैरेक्टर (character) कहीं से प्रभावित हो। यह भी ध्यान रखना जब तुम्हारा पुण्य होगा, अपने आपने निमित्त आयेंगे और जब पुण्य क्षीण होगा तुम कितनी भी मेहनत कर लो कुछ भी परिणाम नहीं आएगा। इसलिए अपने पुण्य-पाप पर भरोसा करो, अपना शत-प्रतिशत दो, सर्वश्रेष्ठ दो, तय मानना सर्वश्रेष्ठ परिणाम तुम्हारे पास आएगा। अच्छा पाने के लिए गलत का इस्तेमाल कभी मत करना, अच्छे का ही इस्तेमाल करना, जीवन में अच्छे से अच्छा होगा।

Share

Leave a Reply