चिकित्सक धर्म प्रभावना कैसे करें?

150 150 admin
शंका

Medical Field (चिकित्सा क्षेत्र) में रहते हुए धर्म की प्रभावना में अपना सहयोग कैसे दें?

समाधान

Medical Field में डॉक्टर बन जाने के बाद जितना बने जो वास्तविक रूप से needy (ज़रूरतमंद) हैं, उनका free (मुफ्त) या कम से कम पैसे में treatment (चिकित्सा) करना, यह प्रण ले लो और जिनका भी ट्रीटमेंट करो, उनको अहिंसा और शाकाहार के लिए प्रेरणा दो! संकल्पित करो कि “यही तुम्हारे लिए स्वास्थ्य के अनुकूल है”, तो वे बदलेंगे। तुम जितने को शाकाहारी बनाओगे, उसका सारा पुण्य तुम्हारे सर पर जाएगा।

Share

Leave a Reply