अब तक किए गए पापों के प्रायश्चित कैसे करें?

150 150 admin
शंका

अब तक किए गए पापों के प्रायश्चित कैसे करें?

समाधान

बहुत अच्छे संस्कार है। इस बेटी के जिस ने यह कहा है कि मैगी में नॉनवेज है, मैंने छोड़ा, लेकिन अब तक खाया उसका कैसे प्रायश्चित करुँ? पहला बच्चा है इतने सालों में जो अपने द्वारा किए गए पाप का पश्चाताप करने का भाव है। एक बार मेरे पास एक बच्चा आया था। जिनके अच्छे संस्कार होते हैं। उनकी बुआ उनके घर आई। उस बच्चे के जन्मदिन के दिन, मैं गया में मैं था, टॉफी बाँटी। टॉफी थी फ्रूटेला और फ्रूटेला टॉफी में, २००८  की बात है, उस की कंटेंट देखा उस पर बीफ और बोन लिखा हुआ था। उस बच्चे को जब बताया अरे यह तो तुमने बहोत गलत किया। उसे घोर पश्चाताप हुआ कि मैंने ऐसी टॉफी खाई, मुझे इसका प्रायश्चित्त करना चाहिए। उस बच्चे ने प्रायश्चित्त लिया। आज इस बच्ची ने फोन के माध्यम से पूछा है, मैसेज किया है, बहोत अच्छे संस्कार है। सबसे पहले तो आपको ऐसे माँ बाप की सराहना करनी चाहिए जिन्हें ऐसे बच्चों को ऐसे संवेदनशील बच्चों को जन्म दिया। 

तुम्हारे द्वारा जो भी गलती हुई भगवान के पास जाकर के उनसे प्रार्थना करना “हे भगवन, मैंने अज्ञान दशा में जो भी गलत कार्य किया वह मेरा पाप छूट जाए और मिथ्या हो”। फिर किसी मुनि महाराज के पास जाकर इसका प्रायश्चित लेना। 

प्रायश्चित लाइव चैनल में नहीं दिए जाते, प्रायश्चित को प्रायश्चित के हिसाब से। 

लेकिन सब बच्चों से मैं कहना चाहता हूँ ऐसा कोई कार्य नहीं करो, बच्चें और बड़े सबसे, जिसमें जीव हत्या हो। जीव हत्या बहुत बड़ा पाप है। और जैन होने के बाद जीव हत्या करना तो और बड़ा पाप है। वह जैनत्व पर कलंक है। इसलिए ऐसी कोई भी चीज खाने पीने की कोशिश मत करो जिसमें जीव हत्या होती है।

Share

Leave a Reply