शंका
बुरे को अनदेखा और अनसुना कैसे करें?
समाधान
गाँधी जी ने तो तीन बन्दर बताए, भगवान महावीर कहते हैं एक ही पर्याप्त है, ‘बुरा मत सोचो’, सब काम अपने आप हो जायेगा।
‘बुरा मत सोचो’ ऐसा अपने दिमाग पर एक लगा के रखो, जो उन्होंने आँख पर, मुँह पर और कान पर उंगलियाँ लगाईं, तुम दिमाग पर उंगली लगाओ, बुरा मत सोचो। जो बुरा नहीं सोचेगा, वह न बुरा देखेगा, न बुरा बोलेगा, न बुरा सुनेगा। इसलिए अभ्यास बनाएँ, बुरा मत सोचो।
Leave a Reply