शंका
मेरे देवर भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service – IFS) में कार्यरत हैं, राजकीय कार्यों में रहते हुए यदि उन्हें चिड़ियाघर या वन्यजीवों के संरक्षण के स्थान पर पदस्थापन किया जाता है, तो इनके द्वारा यदि माँसाहारी वन्यजीवों को माँस भक्षण के लिए दिया जाता है, तो क्या उनके लिए पाप बन्ध होता है?
समाधान
बहुत गम्भीर मुद्दा है, वे अपने पद का दायित्व निभाएँगे तो यह कार्य उनको करना होगा और इस कार्य में वे जीव हिंसा के भागीदार तो होंगे ही होंगे। इसलिए इस विभाग में कार्यरत लोगों को गम्भीरता से इस बात पर विचार करना चाहिए, यथासम्भव कोशिश करना चाहिए ऐसे अभ्यारण और अन्य संस्थानों में अपनी सेवाएँ नहीं दें। विभाग के अन्य कार्यों में अपनी सेवाएँ दें। जीवों के संरक्षण के लिए काम करें, पर ऐसा कार्य न करें जिसमें वन्यजीवों का भक्षण हो।
Leave a Reply