युवा पीढ़ी को सरकारी नौकरी की तरफ कैसे जाग्रत करें?

150 150 admin
शंका

आज की युवा पीढ़ी सरकारी क्षेत्र (Government Sector) की जगह निजी क्षेत्र (Private Sector) में नौकरी कर रही है। उन्हें Govt. Sector की तरफ कैसे जाग्रत करें?

समाधान

यह मनोभाव बिल्कुल स्वाभाविक है कि Private Sector में जाने की जगह Govt. Sector के लिए प्रयास करें। पर आज की व्यवस्थाएँ और आरक्षण की नीति ऐसी है कि Govt. Sector में प्रवेश करना ही बहुत मुश्किल होता है। Private Sector में जाना सुगम होता है फिर भी हमारे समाज के प्रतिभाशाली लोगों को Govt. Sector में जाने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए ताकि शासन-प्रशासन में समाज की पैठ बने और धर्म संस्कृति की रक्षा हो सकें।

Share

Leave a Reply