शंका
धर्म और कर्म में क्या फर्क है? मोक्ष पथ पर जाने के लिए इन दोनों में कैसे सामंजस्य बैठाया जाए?
समाधान
जो कर्म से मुक्त करा दे उसका नाम धर्म; और जो कर्म से बांध दे उसका नाम खटकर्म। मोक्ष जाने के लिए कर्म को खत्म करो और धर्म को आगे बढ़ाओ। कर्म से धर्म की ओर मुड़ना चाहते हो तो खटकर्म को छोड़ो, सत्कर्म को अंगीकार करो; और धर्म और धर्म के फल को प्राप्त करें।
Leave a Reply