शंका
जब मृत्यु नज़दीक आ जाए तो जो वेदना होती है, तो उसको कैसे सहन करें?
समाधान
मरण के समय वेदना न हो इसके लिए क्या उपाय है?
जीवन भर अच्छी भावना भाओ और यदि किसी वेदना ग्रस्त व्यक्ति को देखो तो उसकी वेदना के निवारणार्थ यथासम्भव अपना सहयोग और संरक्षण दो। आपका ऐसा पुण्य बन्धेगा कि मरण के समय कोई वेदना नहीं होगी। साधु त्यागियों की सेवा वैयावृत्ति से भी ऐसा शरीर मिलता है कि आखिरी सांस तक स्वस्थ बने रहो, मस्त रहो। ये कार्य करते रहो जीवन का उद्धार हो जाएगा।
Leave a Reply