ईर्ष्यालु व्यक्ति के प्रति कैसा व्यवहार करें?

150 150 admin
शंका

ईर्ष्यालु व्यक्ति के प्रति कैसा व्यवहार करें?

समाधान

किसी को लौकिक क्षेत्र में प्रगति हो और दूसरे ईर्ष्या करें तो यह पहचान है प्रगति की! 

जिसकी प्रगति होती है उससे लोग ईर्ष्या करते हैं। अगर तुम्हारा कोई नया ईर्ष्यालु प्रकट हुआ हो तो समझना तुम्हारे लिए कोई नई उपलब्धि ज़रूर हुई है। तो यह तो स्वाभाविक है। सामने वाला ईर्ष्या कर रहा है। वह जितनी ईर्ष्या करे तुम उतने उदार बनो। उसके प्रति उतने ही सकारात्मक बन कर के चलो। तुम्हारे अंदर की उदारता उसकी ईर्ष्या के शमन में समर्थ बन सकती है।

Share

Leave a Reply