जीवन में ख़ुशियाँ कैसे लायें?

150 150 admin
शंका

मेरी जिंदगी की खुशियाँ खत्म हो गईं। व्यापार करने का मन नहीं करता है। ऐसे मेें ख़ुशियाँ कैसे लायें?

समाधान

खुशियाँ जीवन में बाहर से नहीं आतीं। ख़ुशियाँ हमें भीतर से प्रकट करनी होती हैं। यदि अपनी खुशियों को प्रकट करना चाहते हो, तो आप अपनी स्थिति से संतुष्ट रहो। आपके पास जो है, जैसा है, उसको स्वीकार करो। आपके जीवन में खुशी ही खुशी होगी; और यदि आप उससे असन्तुष्ट रहेंगे, तब कभी ख़ुशियाँ नहीं आ सकती। तो अपने मन को हमेशा खुशियों से भरना चाहते हो, तो चार बातें मैं आपसे कहता हूँ। 

  • आप अपनी स्थिति से सन्तुष्ट रहें। 
  • प्रतिक्रियाओं से अपने को यथासंभव अप्रभावित रखने की कोशिश करें।
  • अपने जीवन में सरलता को अपनाने का प्रयास करें। सहजता से जियें। 
  • हमेशा अपने कर्मोदय में विश्वास रखकर कर्म सिद्धांत पर आस्था वान रहें। 

तभी आपके अन्दर की ख़ुशियाँ प्रकट हो सकती है।

Share

Leave a Reply