मन की बैटरी को कैसे चार्ज करें?

150 150 admin
शंका

मैं जब कोई भी काम करती हूँ तो अपना 100 percent देती हूँ, बहुत ही interest (रुचि) से करती हूँ। पर slowly and gradually (धीरे-धीरे) जैसे जैसे मैं वह काम करती हूँ तो मेरा जो interest level (रुचि का स्तर) deteriorate (कम) हो जाता है, इस वजह से मुझे बहुत problem(परेशानी) होती है, कृपया बताइए कि मैं अपने mind (ध्यान) को कैसे focus (केन्द्रित) रख सकूँ?

समाधान

कई तरह की बैटरी (battery) होती है, कुछ बैटरी चार्ज (battery charge) होती हैं, कुछ बैटरी (battery) लंबे समय तक चार्ज (charge) बनी रहती हैं, तो कुछ बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज (discharge) हो जाती है। मुझे लगता है कहीं न कहीं बैटरी (battery) में वीकनेस (weakness) है। 

सवाल है बैटरी (battery) को चार्ज (charge) करने का! तुम्हारे मोबाइल की बैटरी को तो बदला जा सकता है, अपने पास की बैटरी को बदला नहीं जा सकता। उसके लिए क्या करना है? बार-बार चार्ज (charge) करना है। बार-बार चार्ज (charge) करने के लिए क्या करना पड़ता है? आप बैटरी कहाँ चार्ज करते हैं?  पावर पॉइंट (power point) में जाकर! पावर पॉइंट (power point) में जाकर, प्लग इन (plug in) करके, बैटरी चार्ज (battery charge) हो जाए तो अपना काम कर लेते हो। इसी तरह जब भी तुम्हें लगे कि तुम्हारी बैटरी डिस्चार्ज (battery discharge) हो रही है कोई पावर पॉइंट (power point) ढूंढ लो, प्लग इन (plug in) करलो, बैटरी चार्ज (battery charge) करलो। 

अब वह पावर पाईन्ट (power point) कहाँ मिलेगा? महाराज जी लोग तो हर जगह मिलते नहीं है। उसके लिए है self motivation (स्व प्रेरणा)! हम अपने आपको स्वयं motivate (प्रेरित) करें, गुरुओं से हमने जो सुना, बड़े जनों से जो हमने सुना और सीखा, उसको याद करो। अगर हमारा मन हताश होने लगे तो कुछ सूत्र वाक्य अपने पास नोट करके रखना। ऐसे वाक्य-जो पढ़ते ही एकदम आपको प्रेरित करे, inspire करे- उनको पढ़ें, बैटरी (battery) फट से चार्ज हो जाएगी और फिर कहीं रुकावट नहीं आयेगी।

Share

Leave a Reply