व्यापार कैसे चुनें और निर्दोष व्यापार कैसे करें?

150 150 admin
शंका

हम लोग एक business class (व्यापारी वर्ग) को belong (संबंधित) करते हैं, प्रायः जैन समाज के काफी लोग इस क्लास को belong (संबंधित) करते हैं। हमसे जाने अनजाने में कई सही गलत काम होते रहते हैं। हम आपसे एक आचार्- संहिता जानना चाहते हैं। ऐसा क्या करें कि हम लोग निर्दोष व्यापार करें?

समाधान

व्यापार के सम्बन्ध में कुछ ४ बातें मैं कहता हूँ – आप नैतिकता युक्त व्यापार करें, प्रामाणिकता युक्त व्यापार करें, हिंसा मुक्त व्यापार करें, शोषण मुक्त व्यापार करें। बस हिंसा और शोषण से बचें, अनैतिकता और अप्रमाणिकता से बचें; आप जो भी करें, आपका जो व्यापार है अच्छे व्यापार की श्रेणी में आएगा। ऐसे व्यापार को सम्यक आजीविका की संज्ञा दी गई है अथवा धर्म-नियंत्रित अर्थोपार्जन की संज्ञा दी है।

दूसरी तरफ से देखें, व्यापार कैसा चुनें? जिसमें न्यूनतम हिंसा हो, अधिकतम आय हो और अल्पतम व्यस्तता हो इतनी बातें ध्यान में रख कर के चले, आपको ज़्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Share

Leave a Reply