नई पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ें?

150 150 admin
शंका

नई generation (पीढ़ी) को धर्म में लाने के लिए science के जरिए क्या-क्या चीजें बताई जा सकती हैं?

समाधान

धर्म में जो scientific (वैज्ञानिक) बातें हैं, जो जीवन के लिए बहुत ज़रूरी हैं, और सीधे दिल को छूने वाली हैं उनको बताएँ। 

आज का बच्चा यह जानता है कि दो और दो चार होते हैं, उनको हर चीज logically (तर्कशुद्ध) बताने की ज़रूरत है। 

मुझे ऐसा लगता है कि आज के जो लोग हैं वो पारम्परिक तरीके से धर्म को नहीं अपनाना चाहते हैं, और उनको जब धर्म के मौलिक स्वरूप का बोध करा दिया जाए तो कभी पीछे नहीं रहते हैं। मैं और किसी की बात करना नहीं चाहता, आप दोनों की ही चर्चा करना चाहता हूँ। दोनों डॉक्टर हैं, एक दिन बोले कि ‘महाराज! हम लोग धर्म से बहुत देर से जुड़े हैं, क्योंकि हमको गुरू बहुत देर से मिले हैं।’ एक व्यक्ति जो एक समय तक धर्म से दूर रहता था और धर्म की इस क्रिया को अपने लिए बहुत अच्छा नहीं मानता, उसी व्यक्ति को जब धर्म के मौलिक स्वरूप का बोध हो जाता है, उसके अन्दर की चेतना जागती है, तो दुर्गम कार्य भी सहज हो जाता है। तो हमें उसी तरीके से लोगों को बताना और समझाना चाहिए। जीवन में बदलाव आएगा।

Share

Leave a Reply