शंका
भोग-विलास पर अंकुश कैसे लगायें?
समाधान
जहां विलासिता आवश्यकता बनने लग जाती है वहीं से वह अमीरी का अभिशाप कहलाने लगती है। आपने पूछा उस पर अंकुश कैसे लगाएँ? अगर आप विलासिता पर अंकुश लगाना चाहे तो वैराग्य से ही लगा सकते हैं। जब तक हृदय में वैराग्य नहीं जगेगा व्यक्ति की विलासिता-बहुल मनोवृत्ति परिवर्तित नहीं होगी। इसलिए यदि व्यक्ति के मन में विलासिता के प्रति आकर्षण है तो हम कोशिश करें उस विलासिता के विकास की जगह वैराग्य का भाव जागे और जीवन में बदलाव आए।
Leave a Reply