मन में गलत विचारों पर नियंत्रण कैसे रखें?

150 150 admin
शंका

कभी-कभी मन में गलत विचार आते हैं, उन्हें कैसे कन्ट्रोल किया जाये?

समाधान

जब भी मन में गलत विचार आने लगें तो आप उस स्थान से हट जाएं, अपना आलम्बन बदलें। कुछ अच्छा सुनने लगें, कुछ अच्छा पढ़ने लगें और आप उनके सम्पर्क में आएं जिनसे आपको मोटिवेशन मिलता हो। 

मेरे सम्पर्क में एक व्यक्ति आए, उनके मन में बहुत गलत विचार आते थे। आपको आश्चर्य होगा, उसके मन में कभी-कभी अपनी माता को देखकर, पिता को देखकर, उनकी हत्या करने का भाव मन आ जाता था। माँ और पिता को देखकर बेटे के मन में हत्या करने की इच्छा! सत्रह साल का युवक अपनी माता-पिता का हत्या करने के भाव मन में ले आये, तो आप कल्पना कर सकते है क्या होगा? वो मुझसे जुड़ा हुआ था और उसने एक दिन अपने अन्दर की बात कही। मैंने उससे कहा कि ‘जब भी तेरे मन में ऐसा विचार आये तो तू णमोकार जपा कर, मन्दिर चला जाया कर।’ बोला-‘महाराज! वहाँ भी पीछा नहीं छूटता है।’ वो मेरे प्रवचन का प्रेमी था। मेरे कुछ प्रवचन थे (संबंध पिता-पुत्र के, आदर्श घर, और होऊँ नहीं कृतघ्न कभी में इन तीन विषयों पर प्रवचन थे) जिसमें माँ-बाप की महिमा और माता-पिता के महत्व को मैंने बताया। मैंने उससे कहा कि “तुम मेरा प्रवचन सुनते हो तो जब भी तुम्हारे मन में माता-पिता के प्रति तुम्हारे मन में ऐसा विचार आये। ये प्रवचन ले लो और अपने मोबाइल में इसे लोड कर लो और जब तेरे मन में ऐसे विचार आएं तो प्रवचन सुनने लगना।” आपको बताऊँ इस घटना को लगभग चार साल हुए हैं अभी कुछ दिन पहले मेरे पास आया था और बोला कि ‘अब मेरी वो विचार धारा बदल गई, मेरे माँ-बाप के प्रति मेरे मन में भक्ति आने लगी।’ तो आप अपने दुर्विचार को सुविचार से दूर कर सकते है। इसमें अच्छी प्रेरणा और अच्छा मोटिवेशन बहुत भूमिका रखता है।

Share

Leave a Reply