विनम्र मायाचारी और विनम्र सदाचारी के बीच भेद कैसे करें?

150 150 admin
शंका

मायाचारी जीव भी विनम्र होता है और सदाचारी जीव भी विनम्र होता है। इन दोनों के मध्य भेद कैसे किया जा सकता है?

समाधान

दोनों में भेद वैसे ही होता है जैसे कोई बाल ब्रह्मचारी होता है और कोई वैधव्य के कारण ब्रह्मचर्य लेता है। एक का व्रत उसके अन्दर की स्वीकृति है और दूसरे का व्रत उसकी मजबूरी। मायावी आदमी की सरलता उसकी मजबूरी है। सरल आदमी की सरलता उसके हृदय की अभिव्यक्ति है। 

कृत्रिमता हमेशा कृत्रिम होती है, बाहर से सरल होना महत्त्वपूर्ण नहीं है, हमारे मन का सरल होना सबसे महत्त्वपूर्ण है। कुरल काव्य में लिखा है “व्यक्ति की पहचान उसके बाहरी बर्ताव से नहीं, उसके आन्तरिक अभिप्राय से करो। उसमें लिखा है कि “तम्बूरा टेढ़ा होता है और बाण सीधा होता है। लेकिन बाण घात करता है, हृदय का विघात करता है और तंबूरा चित्त को निनादित करता है।”  वह टेढ़ा भी अच्छा है जो अन्दर से सरल हो और वह सीधा भी खराब है जो भीतर से कुटिल हो।

Share

Leave a Reply