शंका
बुढ़ापे में शारीरिक अक्षमता की स्थिति में समाधि मरण कैसे करें?
समाधान
किसी भी कंपनी में डायरेक्टर या प्रेसीडेंट उसका मालिक होता है, लेकिन उसमें ज्यादा working role (कार्यभार) किसका होता है? CEO (सी.इ.ओ.) का। मालिक बड़ा है, डायरेक्टर बड़े हैं, ये सब बड़े हैं लेकिन working person (कार्यकर्ता) कौन है? सी.इ.ओ., जो मुख्य कार्यकारी है। सौधर्म इन्द्र स्वर्ग का सी.इ.ओ. है। इसलिए सारा प्रभार उसको मिला है। वह इतना बढ़िया पुण्य लेकर आया है। इसलिए सौधर्म इन्द्र को ये मौका मिलता है।
Leave a Reply