शंका
न मैं प्रतिमाधारी हूँ, न दानवान हूँ। घर में रहकर मैं अपनी आत्मा का कल्याण कैसे कर सकती हूँ?
समाधान
घर में रहकर आत्मा का कल्याण, तब ही हो सकता है जब आप अपने में रहो। बेटे और बहू के कार्य में ज़्यादा हस्तक्षेप न करो। समय पर रोटी खा लो और निश्चिंत रहो। भोजन और भजन करो; बाकी सब से अपने आपको दूर कर लो। आत्मा का कल्याण इसी में होगा।
Leave a Reply