आज की जनरेशन (generation) logical and scientific answer (तर्कसंगत और वैज्ञानिक समाधान) में believe (विश्वास) करती है। क्या ऐसा कोई literature (साहित्य) उपलब्ध है जिससे हम अपने बच्चों को scientific (वैज्ञानिक) तरीके से धर्म को समझा सकें ताकि धर्म के रूप से उनके आगामी जीवन को अच्छा बना सकें?
अभी कोई ऐसा लिटरेचर तो नहीं है पर पिछले कुछ दिनों का शंका समाधान अपने बच्चों को सुना दो और उसमें से खास-खास जो इस तरह के लॉजिकल प्रश्न आए हैं और उनका जो तर्कसंगत समाधान हैं, बच्चों को उसकी वीडियो क्लिपिंग (video clipping) सुना दो तो बच्चों की धारणाओं में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।
मेरे सम्पर्क में एक व्यक्ति ऐसे आए जो कहते हैं कि वे शंका समाधान के खास-खास प्रश्न (question) की क्लीपिंग अलग से बना लेते हैं और अपने बच्चों को, उनके बच्चे लंदन में हैं, यहाँ से भेज देते हैं। एक-दो प्रश्न रोज भेजते हैं और बच्चे बहुत प्रभावित हो रहे हैं। कई बार वह अपने प्रश्न भी भेजते हैं, ऐसा सिस्टम (system) शुरू कर दो, तुम्हारा रास्ता ठीक हो जाएगा।
Leave a Reply