शंका
बड़े से बड़े शत्रु का जीवन में सामना कैसे करें?
समाधान
बड़े से बड़े शत्रु का जीवन में कैसे सामना करें! बाहर के शत्रु का सामना तो हम लोग अपने-अपने तरीके से करते हैं। पर सबसे बड़ा से बड़ा शत्रु है हमारे अन्दर का विकार। तो अपने भीतर के विकार का सामना आप कर सकते हैं अपने संयम से और समता से। आपके पास जितना संयम हो, आप अपने आप पर जितना नियंत्रण ला सकें, आप अपने शत्रु का उससे बचाव कर सकते हैं। संयम और समता, हमारे भीतरी शत्रु को दूर करने का, उन्हें निहत्थे करने का सशक्त साधन है। यदि कोई बाहर का शत्रु है, तो उस शत्रु को आप अपनी शक्ति और परिस्थिति के अनुरूप देखकर के काम करें। हमारे यहाँ नीति है- साम, दाम, दण्ड और भेद। उसे देखकर के काम करें।
Leave a Reply