शंका
हमारा आयुबंध हुआ है कि नहीं हुआ यह हमें कैसे पता चलेगा?
समाधान
हमें आयु बन्ध हुआ या नहीं हुआ है यह दिव्य ज्ञानियों के ज्ञान का विषय है। इसकी स्थूल पहचान है कि यदि तुम्हारे अन्दर व्रत-संयम अंगीकार करने के भाव हो रहे हैं तो समझना अभी आयु कर्म का बन्ध नहीं हुआ है। और अगर आयु बन्ध हुआ भी है, तो देवायु का हुआ है क्योंकि देवायु को छोड़कर अन्य आयु के बन्ध हो जाने पर अणुव्रत और महाव्रत भी ग्रहण नहीं होता। अगर अपनी सलामती चाहते हो तो कम से कम अणुव्रत तो ग्रहण कर लो तो ऊपर सुरक्षित हो जाओगे।
Leave a Reply