शंका
मेरा पढ़ाई पूरी होने तक का ब्रह्मचर्य व्रत है, पर दोस्तों में सब तरह की बातें होती हैं जिसमें मैं भी involve (शामिल) हो जाता हूँ। व्रत का निर्दोष पालन कैसे किया जाए ताकि उसमें अतिचार न लगे?
समाधान
एक ही तरीका है अपने व्रत का निर्दोष पालन करने के लिए ऐसे लोगों के सम्पर्क से बचें जो आपके व्रतों को दूषित करते हों। अपना सम्बन्ध पढ़ाई तक का रखें, हाय-हैलो के अलावा अपनी निजी चर्चाओं में उन्हें involve (शामिल) न करें। आपका व्रत सुरक्षित रहेगा।
Leave a Reply