शंका
आत्मानुभूति कैसे करें?
समाधान
आत्मानुभूति करने के लिये घर से बाहर निकलना पड़ेगा! घर में बैठकर आत्मानुभूति नहीं हो सकती।
जब बाहर की चीज़ें छूटती हैं, तो हर व्यक्ति में आत्मा से आत्मा का केंद्रीयकरण होता है, तब कहीं जाकर कोई आत्मानुभूति करता है। जब तक रागानुभूति है तब तक आत्मानुभूति नहीं! उस आत्मानुभूति के लिए वीतरागता होना जरूरी है।
Leave a Reply