उलझन के समय में ख़ुद को कैसे सँभालें?

150 150 admin
शंका

कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि ना हम आगे जा सकते हैं न पीछे जा सकते हैं। तो ऐसी स्थिति में क्या करें?

समाधान

देखो दुविधा हर मनुष्य के जीवन में आती है। और इस दुविधा पूर्ण घड़ी में, कोशिश करना चाहिए अपने मन को स्थिर कर के समाधान निकालने का। और जब ऐसा लगे कि कोई समाधान नहीं है, तो जैसा कल मैंने अपने अनुभव की बात बताई थी, जब किसी ने पूछा था कि मन में कोई उलझन हो तो कैसे समाधान निकाले?

मेरे जीवन में जब कभी कोई दुविधा आती है, मैं आँखें बंद करके गुरुदेव को याद करता हूँ और मुझे जो इशारा मिलता है, आँख मूंदकर मैं उस पर चल पड़ता हूँ, सारी दुविधायें दूर हो जाती है। और मेरे आज तक का अनुभव मुझे यही बताता है कि उसमें मुझे कभी विफलता नहीं मिली।

Share

Leave a Reply