त्याग की दिशा में गति कैसे पकड़े?

150 150 admin
शंका

मन पूर्ण रूप से त्याग की ओर है और मैं उसकी तरफ बढ़ रहा हूँ मगर कुछ ऐसी स्थितियाँ हैं कि जिसके कारण हमें जिस गति से बढ़ना चाहिए उस गति से हम नहीं बढ़ पा रहे हैं। इसके लिए निर्देशन दें?

समाधान

तुमने सही दिशा तो पकड़ ली पर अब गति पकड़ने के लिए हमारी जो गाड़ी है वो बैटरी चालित गाड़ी है। स्पीड पकड़ने के लिए बैटरी को फुल चार्ज करो और इस बैटरी की चार्जिंग एक ही जगह होती है, वह गुरु चरणों में होती है। गुरु चरणों में चिपक जाओ तो बैटरी जैसे-जैसे चार्ज होगी तो तुम्हारी गाड़ी अपनी गति पकड़ती रहेगी, फिर सोचना नहीं पड़ेगा।

Share

Leave a Reply