शंका
मन पूर्ण रूप से त्याग की ओर है और मैं उसकी तरफ बढ़ रहा हूँ मगर कुछ ऐसी स्थितियाँ हैं कि जिसके कारण हमें जिस गति से बढ़ना चाहिए उस गति से हम नहीं बढ़ पा रहे हैं। इसके लिए निर्देशन दें?
समाधान
तुमने सही दिशा तो पकड़ ली पर अब गति पकड़ने के लिए हमारी जो गाड़ी है वो बैटरी चालित गाड़ी है। स्पीड पकड़ने के लिए बैटरी को फुल चार्ज करो और इस बैटरी की चार्जिंग एक ही जगह होती है, वह गुरु चरणों में होती है। गुरु चरणों में चिपक जाओ तो बैटरी जैसे-जैसे चार्ज होगी तो तुम्हारी गाड़ी अपनी गति पकड़ती रहेगी, फिर सोचना नहीं पड़ेगा।
Leave a Reply