इस भव से पार उतरने के लिए आत्मचिंतन कैसे करें?

150 150 admin
शंका

इस भव से पार उतरने के लिए आत्मचिंतन कैसे करें?

समाधान

इस भव से पार उतरने के लिए संयम धारण करें और आत्मा के स्वरूप का बार-बार स्मरण करें। जो शास्त्रों में हमने पढ़ा है और गुरुओं के मुख से सुना है “मैं इस शरीर से भिन्न आत्म तत्त्व हूँँ। शुद्ध ज्ञाता- दृष्टा आत्मा हूँँ। चैतन्य स्वरूप हूँ, ज्ञान स्वरूप हूँ। सब प्रकार के राग-द्वेष, मोह से रहित हूँँ।” इस प्रकार की परिणीति का चिन्तन करने से आप अपनी आत्मा के स्वरूप में लीन होने की भूमिका पा सकते है।

Share

Leave a Reply