सीखें, संयम कैसे रखें
How to keep restraint
मानव मन अत्यंत चंचल होत है. चंचलता ही मन का सबसे बड़ा दोष है. उसे स्थिर और एकाग्र करना ही सबसे बड़ी साधना है. अपने जरूरतों पर पाबन्दी रखना आवश्यक है. कम से कम चीजें होंगी तो कम से कम उनके पीछे समय बरबाद होगा. पैसे,समय और श्रम का दुरूपयोग भी इससे होता है. आवश्यकताएं जीतनी सिमित होंगी समय का अपव्यय उतना ही कम होगा. अत: जीवन में सुख और शान्ति बनाए रखने ले लिए अपनी आवशयकताओं पर अंकुश लगाना आवश्यक है आये जानते हैं मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज से जीवन में संयम कैसे रखें
Leave a Reply