शंका
खुद की शक्ति कैसे पहचानें? और यह पता कैसे करें कि हम में अहंकार है?
समाधान
अपनी शक्ति को पहचानने का सीधा सीधा उपाय है पता करो कि तुम्हारे पास कितनी शक्ति है। जो लोग अपने आप को अशक्त महसूस करते हैं, आधा किलोमीटर चलने में भी असमर्थ महसूस करते हैं, वे भी पूरे सम्मेद शिखर की वन्दना कर आते हैं। जिस व्यक्ति से आधा घंटा भूख बर्दाश्त नहीं होती, वह भी दस-दस उपवास कर लेता है। शक्ति तो छिपी होती है, प्रकट करना पड़ता है, बताना पड़ता है। मोह हमारी शक्ति को रोकता है।
मेरे भीतर अहंकार है या नहीं है, इसकी पहचान बड़ी कठिन है, पर इसकी एक सरल सी पहचान मैं आपको बताता हूँ। कोई व्यक्ति आप के विरुद्ध कोई उल्टी टिप्पणी करे, कोई गलत टिप्पणी करे और आपको गुस्सा न आए तो समझना आप में अहंकार नहीं हैं, और गुस्सा आये तो समझना की अहंकार है और आपकी ईगो को चोट पहुँची है।
Leave a Reply