रूढ़िवादी पिता और आधुनिक बच्चों के बीच सामंजस्य कैसे हो?

150 150 admin
शंका

पिताजी रूढ़िवादी हों और बच्चे आधुनिक हों, तो सामंजस्य कैसे बैठाया जाए?

समाधान

आधुनिक युग एक बहुत बड़े परिवर्तन की कगार पर खड़ा है और इस आधुनिक युग में एक परिवर्तन का अच्छा पहलू मैं लोगों के भीतर की positivity (सकारात्मकता) का देख रहा हूँ। मैं देखता हूँ जो व्यक्ति जितना सफल या जो व्यक्ति जितना आधुनिक कहलाता है वह उतना ही पॉजिटिव दिखता है। यदि तुम सच्चे अर्थों में अपने आप को आधुनिक मानते हो, तो तुम्हारी आधुनिकता तभी होगी जब तुम्हारे अंदर सकारात्मकता हो और यदि तुम्हारे अंदर सकारात्मकता होगी तो तुम्हें तुम्हारे पिता की रूढ़िवादी मनोवृत्ति में भी अच्छाइयाँ दिखने लगेंगी, समस्याएँ हल हो जायेंगी।

Share

Leave a Reply