जिनवाणी का रखरखाव कैसे करें?

150 150 admin
शंका

जिनवाणी का रखरखाव कैसे करें?

समाधान

पहला प्रयास यह करना चाहिए कि जिनवाणी को इतनी हिफाज़त से रखो कि उसके पेज न निकलें। आप लोग जिनवाणी में पूजा की डब्बी रख लेते हैं, माला रख देते हैं, पैसे रख देते हैं, यहाँ-वहाँ रख देते हो जिससे उसकी बाइंडिंग loose (ढीली) हो जाती है, तो उसके पेज निकलते हैं। ऐसा करने से आप जिनवाणी की महा-असाधना करते हैं इसलिए पेज निकलें, ऐसा कार्य कभी मत करो।

अगर पेज निकल जाए तो कोशिश करो उसे वापस जिल्द चढ़वाकर उसे हिफाज़त से व्यवस्थित कर दें। और यदि केवल कुछ पन्ने ही मिलें, जिनवानी न मिले तो क्या करें? उसे हिफाज़त से रखो एक जगह स्टोर करो और मैंने कहा कि रीसाइक्लिंग की आजकल व्यवस्था हो गई है, वहाँ भेजकर उसकी रीसाइक्लिंग करा सकते है।

Share

Leave a Reply