परिवार में अजैन मान्यताएं भी मानते हैं, कैसे समझाएं?

150 150 admin
शंका

परिवार में अजैन मान्यताएं भी मानते हैं, कैसे समझाएं?

समाधान

विनम्रता और दृढ़ता, इन दोनों को अपनाने से रास्ता निकलेगा। अपनी श्रद्धा में दृढ़ रहो, व्यवहार में विनम्र रहो। 

परिवार के लोगों से कहो कि-आपकी जो धार्मिक आस्थाएँ हैं, कीजिए! मुझे मेरी धार्मिक आस्था करने दीजिए। मैं अपने व्यवहार में कोई कटौती नहीं करूंगी। आपकी किसी सेवा और कर्तव्य के पालन में पीछे नहीं रहूँगी। पीछे रहना भी नहीं चाहिए। उनसे कहें, कि ‘मेरी खुशी के लिए मेरी किसी धार्मिक आस्था को आघात न पहुंचाएँ।’

Share

Leave a Reply