शंका
भौतिक चकाचौंध में अपने जीवन के निर्माण के लिए हमारे निर्णय शक्ति में परिपक्वता कैसे लाएँ?
समाधान
अच्छे आदर्शों को अपने सामने रख कर के चलो। महापुरुषों के जीवन चरित्र को पढ़ो। उनके लिए गए निर्णयों की समीक्षा करो। उन्होंने किस तरह अपने जटिल परिस्थितियों में भी निर्णय लिया और किस तरह से ऊँचा उठे। इससे हमारे निर्णय अच्छे भी होंगे और हमारे अन्दर निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होगी और ज्य़ादा दुविधा में हो और निर्णय न ले सको तो अपने गुरुओं को याद करो। मैं आज भी जब कभी ऐसी दुविधा में अटक जाता हूँ तो आँखें बंद कर अपने गुरुदेव को याद कर लेता हूँ और वहाँ से प्रेरणा पाकर तुरन्त निर्णय ले लेता हूँ और मै यह पाता हूँ कि इससे मेरे निर्णय अच्छे होते हैं।
Leave a Reply