आगम के अनुसार जिनबिम्ब के दर्शन करने से सम्यक् दर्शन की प्राप्ति होती है। हम जिन बिम्ब के दर्शन किस प्रकार से करें ताकि हमें सम्यक् दर्शन की प्राप्ति हो सके?
जिनबिम्ब, सम्यक् दर्शन की प्राप्ति का एक अद्भुत निमित्त है और शास्त्रों के अनुसार निधत्ति, निकाचित कर्म के क्षय का भी हेतु है।
लेकिन कब? मूर्ति के दर्शन करने से नहीं, मूर्तिमान के दर्शन करने से। मूर्ति दर्शन करोगे तो आपको सम्यक् दर्शन की प्राप्ति हो इसकी कोई गारंटी नहीं, लेकिन मूर्तिमान के दर्शन करोगे तो निश्चित ही सम्यक् दर्शन की प्राप्ति होगी। आपको वेदी में विराजमान मूर्ति, मूर्ति दिखेगी तो मैं नहीं कह सकता कि आप क्या पाओगे? लेकिन वेदी में विराजमान भगवान दिखने लगें तो निश्चित ही आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। मूर्ति को नहीं, मूर्तिमान को देखें और उसे साक्षात् भगवान के रूप में देखें तो आप बहुत कुछ प्राप्त कर सकेंगे।
Leave a Reply