बच्चों को गलत राह पर जाने से कैसे रोकें?

150 150 admin
शंका

हम अपने बच्चों को जैन धर्म के संस्कार देते हैं और उसके बाद भी हमारे बच्चे गलत राह पर चले जाते हैं तो इसके लिए हम परिवार वालों की क्या भूमिका होना चाहिए?

समाधान

संस्कार के ऊपर संगति हावी होती है। अच्छे संस्कार देने के बाद भी अगर अच्छी संगति नहीं मिलती है, तो बहुत भटकाव हो जाता है। आप अपने बच्चों को संस्कार दें और साथ ही उनकी संगति का भी ध्यान रखें। अगर उनकी संगति अच्छी नहीं है, तो उसके प्रति उनको जागरूक करें और उन्हें समझाये कि संगति का जीवन में प्रभाव क्या पड़ता है, तो यह बदलाव आ सकता है।

Share
1 comment

Leave a Reply