धरती से निकली जिन प्रतिमाओं को कैसे सुरक्षित रखें?
हमारे यहाँ ज़मीन में से जो प्रतिमाएं निकलती हैं वे जमींदोज़ प्रतिमा ना होकर जमीन में सुरक्षा की दृष्टि से रखी हुई प्रतिमायें हैं। एक दौर था जब मूर्तिभंजकों का प्रकोप रहता था और उस काल में प्रतिमाओं को बचाने के लिए लोगों ने ज़मीन के अंदर स्थान बना-बना कर के प्रतिमाओं को रख दिया था। समय बीत गया, लोग भूल गये, आज हम लोगों के पुण्य से वह प्रकट हो जाती हैं। ये हमारी धरोहर हैं।
चूँकि भारतीय कानून है कि ज़मीन की एक सीमा के नीचे से निकलने वाली चीज पुरातत्त्व महत्व की हो जाती है, पर पूज्यता अपनी जगह है, पुरातत्त्व अपनी जगह। इसलिये कभी भी ऐसी प्रतिमाएं निकलें, अगर उसमें पूज्यता है, तो हमें उसकी पूजा अर्चना का पहले प्रावधान करना चाहिए। इसके अलावा प्रचार-प्रसार से बचना चाहिए ताकि किसी प्रकार की कानूनी जटिलताओं में उलझना ना पड़े। ऐसा भी देखने में आया है कि ज्यादा प्रचार प्रसार कर देने से वह भगवान मन्दिर से उठ करके ऐसी जगह चले गये जहाँ रोज धूल पड़ती है, पूजा भी नहीं होती इससे अच्छा तो उनका ना निकलना ही था। इसलिये इसे ज्यादा महिमामंडित करना इस दृष्टि से मैं तब तक अच्छा नहीं मानता जब तक उनकी पूजा-अर्चना की स्थाई व्यवस्था नहीं होती। अभी रेवाड़ी हरियाणा में भगवान निकले और उसे फिर लोग उठा ले गये, आप कुछ नहीं कर सके, तो जो भी प्रतिमायें कहीं भी निकलें उसे इस तरीके से प्रचारित ना करें कि भगवान ही आपके हाथ से निकल जायें।
Leave a Reply