परिग्रह को कैसे कम करें?
How to reduce Parigraha?
किसी भी वस्तु के प्रति मूर्च्छा का भाव ही परिग्रह है। मूर्च्छा परिग्रह है। परिग्रह का अर्थ है संग्रह और अपरिग्रह का अर्थ है त्याग। किसी वस्तु का अनावश्यक संग्रह न करके उसका जन-कल्याण हेतु वितरण कर देना। परिग्रह मनुष्य को अहंकार एवं मोहरूपी अँधेरे के अथाह भंवर में डुबो देने वाला होता है। सुनिए मुनि श्री प्रमाण सागर द्वारा परिग्रह को कैसे कम करें।
Leave a Reply