अच्छे और सच्चे आध्यात्मिक गुरु का चुनाव कैसे करें?

150 150 admin
शंका

अच्छे और सच्चे आध्यात्मिक गुरु का चुनाव कैसे करें?

समाधान

जो आध्यात्मिकता को उपलब्ध हो वही आध्यात्मिक गुरु बनाने की योग्यता है। हमारे शास्त्रों में गुरु की बड़ी अच्छी पहचान बताई है।

“विषयाशा वशातीतो, निरारम्भो परिग्रह।

 ज्ञानध्यानतपोरक्तः, तपस्वी सः प्रषस्यते।”

जो पाँच इंद्रियों के विषय और उसकी आसक्ति से रहित हो, आरम्भ से रहित हो, परिग्रह से रहित हो, ज्ञान, ध्यान और तप में लीन हो वह गुरु बनाने की योग्य है। और इन में यह सब चीजें नहीं है वह गुरु नहीं है। तो इसीलिए एक अच्छे गुरु को बहुत सोच समझ कर के चुनना चाहिए।

Share

Leave a Reply