मंदिरों में होने वाली चोरियों को कैसे रोकें?

150 150 admin
शंका

आजकल लगातार मन्दिरों में चोरियाँ बढ़ रही हैं और मन्दिरों में सुरक्षा इतनी खराब है कि हम खुद को ही दोषी मानते हैं। क्या ऐसा नहीं होना चाहिए कि जहाँ मन्दिर है वहाँ ऐसी व्यवस्था हो कि अच्छे फ्लैट बना दिया जाए, अच्छी-अच्छी वहाँ दुकानें खोल दी जाए और वहाँ जैन लोगों को बसा दिया जाए?

समाधान

ऐसा बनाया तो जा सकता है लेकिन फिर मन्दिर मन्दिर नहीं बाजार बन जाएगा। इसलिए मन्दिर को मन्दिर बना रहने दीजिए। मन्दिर की सुरक्षा के इंतजाम करें। 

सुरक्षा के दृष्टि से उसे पूरी तरह कॉमर्शियल बनाना ठीक नहीं। और बल्कि आप इससे भी निश्चिंत मत होइए कि कमर्शियल रूप दे देंगे, लोगों की आवाजाही बढ़ेगी तो मन्दिर सुरक्षित होगें। कॉमर्शियल कांप्लेक्स भी सुरक्षित नहीं हैं। अभी जयपुर में एक ज्वैलर्स की छत को तोड़कर बहुत बड़ी चोरी हुई। इसलिए आप मन्दिर की सुरक्षा रखें और व्यवस्था ऐसी बनाकर के चलना चाहिए कि कोई इस तरह के काम न हों। सिक्योरिटी को बढ़ाएँ और आजकल तो सारे सिस्टम है। आप सीसीटीवी कैमरा लगाकर के रखें और अन्य साधनों का प्रयोग कीजिए ताकि इस तरह की घटना न हो सके।

Share

Leave a Reply