विदेश में रहते हुए माता-पिता की सेवा कैसे करें?

150 150 admin
शंका

मैं कनाडा में रहता हूँ, वहाँ सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में काम करता हूँ। काम के सिलसिले में अभी कुछ साल यहाँ रहना पड़ सकता है। मेरे माँ-पिताजी रहली, सागर में हैं और वहाँ अकेले रहते हैं। मेरे दिमाग में हमेशा दुविधा रहती है कि मैं कहीं न कहीं कुछ गलत कर रहा हूँ, उनके कुछ काम नहीं आ पा रहा हूँ, वो बच्चों से नहीं मिल पाते हैं। इस तरह की स्थिति में क्या करना चाहिए, समाधान करें?

समाधान

व्यापार के लिए लोग देश-देशांतर की ओर आज ही नहीं पुराने समय में भी जाते थे और सालों साल घर-परिवार से दूर रहते थे, लेकिन दूर रह कर के भी आप पास रह सकते हो। यदि आप वहाँ रहकर अपने माता-पिता को अपने हृदय में धारण किए हुए हो तो आप दूर रह कर के भी पास हो। 

मैं ऐसे तमाम लोगों से कहूँगा जो अपनी जीविका के कारण मजबूरन माँ-बाप से दूर हो रहे हैं, वह भले क्षेत्र से दूर हो जाए पर ह्रदय को माँ-बाप के चरणों में सदा अर्पित रख कर के चलें तो वह दूर होकर के भी दूर नहीं होंगे, पास होंगे। प्रतिदिन उन्हें याद करो और समय मिलने पर एक बार बात करो और यह कहो कि ‘हम जो कुछ हैं आपकी ही कृपा से हैं। आपके आशीर्वाद से हम इस लायक बने, आज कुछ पैसा कमा रहे हैं, हमें ऐसा आशीर्वाद दें जिससे कि हम अपने ध्येय को पूरा करते हुए आपके चरणों में प्रत्यक्ष सेवा करने के लिए उपस्थित हो सकें और आपसे भी निवेदन है कि जब कभी आपको हमारी आवश्यकता हो आप हमें बिना संकोच के कहें, हम उसी क्षण आपकी सेवा में उपस्थित होंगे।’ 

इस तरह की भावना आप प्रकट करें और अपने जीवन की सारी उपलब्धियों का श्रेय अपने माँ-बाप को दे तो उन्हें हार्दिक प्रसन्नता की अनुभूति होगी और आपके दूर रहने का उन्हें दुःख न होगा अपितु आपके संस्कारों का गर्व होगा और वही उनकी प्रसन्नता का आधार बनेगा।

Share

Leave a Reply