शंका
जैन धर्म की प्रारम्भिक बातों को कैसे समझें?
समाधान
मैंने अभी विगत दिनों “जानिए जैन धर्म का नाम” से जैन धर्म की प्रारम्भिक (basic) बातें की, जिसके तेरह व्याख्यान हो गए, सात व्याख्यान अभी बाकी हैं जो आने वाले दिनों में होने हैं, वो आप यू-ट्यब (You Tube) पर सुन सकते हैं। यदि आप पढ़ना चाहती हैं तो हमारी ‘जैन धर्म और दर्शन’ नाम की पुस्तक है, ‘जैन तत्त्व विद्या’ को पढ़ सकते हैं, उन्हें पढ़ें। थोड़ा और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो ब्रह्मचारी शीतलप्रसाद वर्णी की ‘सहजसुख साधन’ से अपने स्वाध्याय की शुरूआत कर सकते हैं। इससे आपको काफी कुछ आधारभूत जानकारी मिलेगी और जीवन के परिवर्तन के लिए अवसर भी प्राप्त होगा।
Leave a Reply