शंका
जैन धर्म एक वैज्ञानिक धर्म है, हमें जैन धर्म के नियमों को कैसे वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन करना चाहिए और अपने आचरण में कैसे अपनाना चाहिए?
समाधान
जैन धर्म में जो भी बातें हैं सब वैज्ञानिक हैं, वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन करने की बात है केवल गतानुगतिक (आँख मूँदकर दूसरों का अनुसरण करने वाला) बन करके उसका अध्ययन न करें। जो भी बातें हैं उनके तत्त्व को समझें, उसकी युक्तिमत्ता को समझें, उसे न केवल खुद समझें अपितु औरों को भी समझाने की कोशिश करें, और उसमें जो भी चीजें व्यावहारिक दिखती हैं उन्हें अपने जीवन में स्थान देना शुरू कर दें, जैन धर्म की वैज्ञानिकता का यही आधार हैं।
Leave a Reply