कोई नियम टूट जाए तो प्रायश्चित कैसे लें?

150 150 admin
शंका

अगर हम कोई नियम धारण करते हैं और वह नियम टूट जाए तो उसका प्रायश्चित्त क्या है?

समाधान

यदि नियम टूट जाए तो उसका प्रायश्चित्त सार्वजनिक या माइक पर थोड़े ही दिया जाता है। गुरु के पास जाकर पूछो कि हमारा यह नियम था या यह नियम हमने लिया और इसमें दोष लगे हैं तो उसका प्रायश्चित्त दीजिए।

छोटे-मोटे नियमों के टूट जाने पर भगवान के सामने प्रार्थना करके और णमोकार की जाप आदि कर लेना चाहिए। बड़े नियम टूटने पर गुरुओं के पास जाना चाहिए।

Share

Leave a Reply